Bhubaneshwar: Sanskrit को संरक्षित करने और इसके प्रचार के लिए शुरू हुई अनूठी पहल, जुड़ रहे युवा

Jun 07, 2023

संस्कृत (Sanskrit) भारत की शास्त्रीय भाषा है. संस्कृत भाषा को सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है, लेकिन आज के समय में लोग संस्कृत भाषा को भूलते जा रहे हैं. जिसे संरक्षित रखने के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) में एक पहल की गई है. जिसमें बच्चों को संस्कृत भाषा सिखाई जा रही है. संस्कृत भारती (Samskrita Bharati) नाम का एक संगठन है, जिनके द्वारा ये कार्य किया जा रहा है. संस्कृत सेवक डॉ. सचिन कठाले बताते हैं कि संस्कृत को पढ़ने और समझने से हम अपने ग्रंथों को पढ़ सकेंगे और उनसे कई चीजें सीख सकेंगे.