इस शख्स को है पुरानी Bike का शौक, 1910 से 1965 तक का है Collection, वर्ल्ड वॉर में हुई थीं इस्तेमाल

Jun 12, 2023

शौक बड़ी चीज है. किसी को कपड़ों का होता है. किसी को घड़ियों का. और किसी को गाड़ियों का. गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) में ऐसे शख्स हैं. जिन्हें पुरानी मोटरसाइकिल्स (Motorcycle) के कलेक्शन का शौक है. इनका नाम है सिद्धार्थ जो की पेशे से किसान है। ये विंटेज बाइक्स इन्हें अपने पिता से विरासत में मिली है।