प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ विकास कार्यों को दी जाए गतिः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jan 20, 2026

जयपुर, राजस्थान 20 जनवरी, 2026, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के विकास को लेकर जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं और 2 योजनाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ विकास कार्यों को गति दी जाए, और परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि आमजन की परिवेदनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उनका समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लंबित परिवादों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजकीय विभागों और कार्यालयों में आमजन के कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएं। उन्होंने जिला कलक्टर्स को विकास कार्यों में आवश्यक भू-आवंटन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जले हुए और खराब ट्रांसफार्मर्स को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश भी दिए।