शहरी सेवा शिविरों में एक ही छत के नीचे जरूरतमंदों को मिल रही सुविधाएंः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Sep 25, 2025
भीलवाड़ा] राजस्थान 24 सितंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा नगर निगम और नगर पालिका हमीरगढ़ में आयोजित] शहरी सेवा शिविर परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि] शहरी सेवा शिविरों में एक ही छत के नीचे जरूरतमंदों को सभी सुविधाए मिल रही हैं] और आमजन शहरी सेवा शिविरों का पूरा लाभ लें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आमजन को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर जाति प्रमाण पत्र तक] आय प्रमाण पत्र से लेकर निवास प्रमाण पत्र तक सेवाएं मिल रही है। साथ ही] इन शिविरों में पेंशन] राशन कार्ड] सड़कों का मरम्मतीकरण] शहर की साफ-सफाई सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य करवाएं जा रहे हैं जिससे लोगों को तत्काल राहत मिल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक और पट्टे भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे शिविरों के लाभार्थियों से संवाद कर] उन तक सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भरोसा दिलाया।