Chhattisgarh Forest Department के ड्रोन ने कैद की, कीचड़ में खेलते Elephant के बच्चों की तस्वीरें
Jul 09, 2025
रायगढ़, छत्तीसगढ़, 9 जुलाई 2025, एएनआई: रायगढ़ वन विभाग के ड्रोन ने मानसून के मौसम में कीचड़ में खेलते हाथियों के एक झुंड और उनके बच्चों की तस्वीरें लीं। ये तस्वीरें धरमजयगढ़ वन प्रभाग की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हाथियों का झुंड और उनके बच्चे, मासूम बच्चों की तरह कीचड़ में खेल रहे हैं....