मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग की बुलाई समीक्षा बैठक
Apr 30, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पर्यटन] कला एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन से संबंधित सभी विकास कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं] और लम्बित कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को जयपुर में राज्य स्तरीय संग्रहालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में राजस्थान के सभी क्षेत्रों की रियासतकालीन विरासत और बहुरंगी कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र से आने वाले आगन्तुक प्रदेश की धरोहर से रूबरू हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन स्थलों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान की गौरवशाली विरासत का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए जिससे आने वाली पीढ़ियां राजस्थान के इतिहास को समझें] जानें और गौरवान्वित महसूस कर सकें।