CM Bhajanlal Sharma ने बुलाई Rising Rajasthan Summit में हुए MOU की समीक्षा बैठक

May 14, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 14 मई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान समिट में हुए एमओयू की समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वस्त्र एवं परिधान, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में हुए एमओयू की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का केन्द्र बिन्दु ‘निवेश प्रोत्साहन’ है और निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट के दौरान हुए सभी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार की मशीनरी समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन एमओयू के क्रियान्वयन को और अधिक गति प्रदान करने और विभागों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी एमओयू की निरंतर समीक्षा करने के साथ साथ तकनीकी पहलुओं का अध्ययन कर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मकसद है कि सभी निवेशकों द्वारा तय समय सीमा में सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाए।