CM Mohan Yadav के Dubai दौरे से वैश्विक मंच पर Madhya Pradesh को मिली नई पहचान
Jul 25, 2025
दुबई , 25 जुलाई, एएनआई: मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में दुबई और स्पेन की यात्रा की जिनमें से वो 13 से 15 जुलाई तक दुबई में रहे। इस दौरान उन्होंने उद्योग, व्यापार और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर दुनिया की बड़ी कंपनियों और बिज़नेस फोरम्स के साथ संवाद किया। इस पहल से ना सिर्फ़ राज्य में निवेश के नए रास्ते खुले, बल्कि यह मध्यप्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में भी एक निर्णायक कदम साबित हुआ। दुबई में आयोजित MP Global Dialogue 2025 में हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को निवेश के लिए देश का सबसे उपयुक्त राज्य बताया। इस मंच पर उन्होंने IT, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री की यह यात्रा न सिर्फ विदेश में भरोसे का संदेश लेकर गई, बल्कि मध्यप्रदेश के युवाओं, उद्यमियों और आम नागरिकों के लिए आशा की एक नई किरण बनकर लौटी है।