CM Mohan Yadav ने Ujjain में ₹74.35 करोड़ से ज्यादा के विकास प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन-शिलान्यास

Jan 02, 2026

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 02 जनवरी 2026, एएनआईः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के विकास में पूरी ताकत झोंक दी है। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के खाचरोद में कई विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया। इसके साथ ही 74 करोड़ से ज्यादा के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब सीएम इस भव्य भवन में पहुंचे, तो बच्चों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इसके बाद सीएम ने कई विकास परियोजनाओं को राज्य के समर्पित किया।