गुजरात ने टीबी उन्मूलन के प्रयासों को नई पहल के साथ किया तेज़

Oct 18, 2025

गुजरात में टीबी उन्मूलन के प्रयास तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, खासकर गिर सोमनाथ जिले में निक्षय मित्र पहल के तहत। इस कार्यक्रम में सामुदायिक और स्वयंसेवी सहयोग से सभी मरीजों को 100% कवरेज मिला है। मरीजों को ₹1,000 मासिक सहायता, मुफ्त जांच और इलाज के साथ पोषण किट और भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जाता है। घर पर परामर्श और फॉलो-अप से वे अस्पताल न जा पाने वाले मरीजों तक भी पहुँचते हैं। गिर सोमनाथ का मॉडल यह दर्शाता है कि सरकार, समुदाय और कॉर्पोरेट्स मिलकर टीबी को केवल चिकित्सीय नहीं, बल्कि सामाजिक चुनौती के रूप में देखते हुए प्रभावी समाधान तैयार कर सकते हैं। यह मॉडल पूरे राज्य में टीबी मुक्त गुजरात की दिशा में प्रेरणा बन रहा है।