निवेश नवाचार और विरासत के संगम से बदल रही राजस्थान पर्यटन की तस्वीर

Jan 28, 2026

जयपुर, राजस्थान 28 जनवरी, 2026, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त बूम आया है] और निवेश] नवाचार और विरासत के संगम से राजस्थान पर्यटन की तस्वीर तेजी से बदल रही है। जयपुर में पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की संख्या में 9.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है] जिससे राज्य में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। राइजिंग राजस्थान अभियान] नई पर्यटन नीति] ऐतिहासिक स्मारकों में लौटती रौनक] धार्मिक व ग्रामीण सर्किट और फेयर-फेस्टिवल्स के विस्तार ने प्रदेश को पर्यटन के एक नए युग में पहुंचा दिया है] जिसके चलते प्रदेश में घरेलू पर्यटकों की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। सरकार के प्रयासों से प्रदेश में घरेलु पर्यटन की रिकॉर्ड वृद्धि एक उपलब्धि और अवसर के रूप में उभर कर आई है जिससे आने वाले वर्षो में राजस्थान पर्यटन नई ऊचाई छूने की ओर अग्रसर होगा।