जनहित से जुड़े मामलों की न्यायालय में प्राथमिकता से की जाए पैरवीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
May 19, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 19 मई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर न्यायालयों में लंबित विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित और विकास योजनाओं से जुड़े मामलों की प्राथमिकता के आधार पर न्यायालय में पैरवी की जाए। संबंधित विभाग आपसी सहयोग से कार्य करें और आमजन को समय पर मिले न्याय मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण प्रकरणों में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता स्तर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाए। जिन प्रकरणों में उच्च अदालतों में अपील की आवश्यकता हो उनमें राज्य सरकार की ओर से समय पर अपील की जाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट केसेज की पेंडेंसी कम करने के लिए समयबद्ध लक्ष्य तय कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विभागों के शासन सचिवों को निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उच्चाधिकारी स्वयं भी नियमित रूप से अधिवक्ताओं के साथ चर्चा करें और प्रकरण से संबंधित विभिन्न पहलूओं से उन्हें अवगत कराया जाए।