आज Dalai Lama का 88वां Birthday, China से तनाव के चलते 1959 में भागकर पहुंचे थे भारत

Jul 06, 2023

'मेरा शरीर तिब्बती है लेकिन मन से मैं एक भारतीय हूं'। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) को 64 साल पहले 31 मार्च, 1959 में तिब्बत (Tibet) से भारत आए थे और तब से वो भारत में ही रह रहे हैं। आज तिब्बतियों के धर्मगुरु और 14वें दलाई लामा का जन्मदिन (Dalai Lama Birthday) है। वह आज 88 साल हो गए हैं। शिमला (Shimla) में आज सुबह प्रेयर के दौरान उनके शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाया।