यूनाइटेड नेशंस में कश्मीर की आवाज बनीं तस्लीमा अख्तर, पाकिस्तान को दिखाया आईना

Sep 27, 2025

दिल्ली 27 सितम्बर 2025: जम्मू-कश्मीर की मानवाधिकार कार्यकर्ता तस्लीमा अख्तर ने यूएन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी बात रखी कि कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद किस प्रकार जम्मू-कश्मीर की आम जनता और अमन-चैन को प्रभावित करता रहा है। उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि उस समय वह केवल 11 साल की थीं, जब उनके पिता और बड़े भाई को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। पर अब कश्मीर की तस्वीर बदल चुकी है। कश्मीर में बदली हुई परिस्थितियों पर उन्होंने अपनी राय भी रखी।