रूपये ना लौटाने पर की दोस्त की हत्या, चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे
Aug 03, 2023
दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना क्षेत्र में हुई एक युवक युसुफ अली की हत्या के बारे जानकरी देते हुए जिले की डीसीपी चंदन चौघरी ने बताया की युसुफ अली की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक और आरोपी दोनो दोस्त थे। इनके बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हुआ था। इसी दौरान शाहरूख ने चाकू से गोदकर युसुफ की हत्या कर दी।