गुजरात सरकार का डिजिटल और सहभागिता-आधारित शासन का सपना हो रहा साकार

Jul 23, 2025

गुजरात सरकार की डिजिटल ग्रामीण शासन नीति से गांवों में तेज़ बदलाव आ रहा है, और वडोदरा के सावली तालुका का नारपुरा ग्राम पंचायत इसका प्रमुख उदाहरण है। पंचायती प्रगति सूचकांक (Panchayat Advancement Index) के "Good Governance" थीम में 81.56 अंक प्राप्त कर इसे गुजरात की सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा मिला है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सरपंच मधुबेन वाघेला को यह सम्मान सरपंच सम्मेलन 2025 में प्रदान किया। नारपुरा डिजिटल सेवाएं, रियल-टाइम रिकॉर्ड अपडेट, स्मार्ट क्लास और पारदर्शी विकास प्रणाली जैसे नवाचारों के माध्यम से अग्रणी बना है। यह गांव जनभागीदारी, शिक्षा और समावेशी विकास का आदर्श उदाहरण है, जो गुजरात सरकार की दूरदर्शिता और सक्रिय शासन को दर्शाता है।