गुजरात में दिव्यांगजनों के लिए सरकारी योजनाएं ला रही हैं बदलाव

Sep 05, 2025

गुजरात सरकार की दिव्यांगजन कल्याण योजनाएं अब ज़मीनी स्तर पर असरदार साबित हो रही हैं। आर्थिक सहायता, मुफ्त बस-रेल यात्रा और रोजगार अवसरों से लाभार्थियों का जीवन सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है। सूरत के हसमुखभाई चोपड़ा, जो मैकेनिक की दुकान चलाते हैं, बताते हैं कि ₹1,000 मासिक सहायता और यात्रा सुविधा उनकी चुनौतियों को कम कर रही है। वहीं महेशभाई बाबरिया सर्जिकल सप्लाई व्यवसाय के जरिए दिव्यांगों को नकली अंग और उपकरण उपलब्ध कराते हैं और मानते हैं कि योजनाओं ने उन्हें रोजगार के साथ दूसरों की मदद का अवसर भी दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले पाँच वर्षों में 650 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं और आगे नई योजनाएं भी लागू की जा रही हैं।