मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवसृजित जिलों की शिला पट्टिकाओं का किया अनावरण
Aug 08, 2023
जयपुर (राजस्थान) , अगस्त 08 (ANI): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में नवसृजित जिलों और 3 संभागों की शिला पट्टिकाओं का अनावरण कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिलों और संभागों के सृजन से राज्य की प्रशासनिक इकाइयों का विकेन्द्रीकरण होगा। इससे आमजन के प्रशासनिक कार्य अब नजदीक ही सुगमता से हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक सकारात्मक शुरूआत है। सरकार ने राज्यहित में फैसले लेकर उन्हें पूरा किया है जिससे प्रदेश को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण के लिए एक साथ 19 नए जिलों का गठन किया है। सरकार का लक्ष्य विजन 2030 के तहत राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि जिला गठन समिति का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया गया है ताकि आमजन की न्यायोचित मांगों का परीक्षण कर उन्हें पूरा किया जा सके।