दुनिया में राजस्थान की बिजनेस फ्रेंडली स्टेट के रूप में बन रही पहचानः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Aug 13, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 13 अगस्त 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए निवेश समझौतों के मद्देनज़र समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान निवेश समझौतों की ग्राउंड ब्रेकिंग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में राजस्थान की बिजनेस फ्रेंडली स्टेट के रूप में पहचान बन रही है और खनन और पर्यटन क्षेत्र राजस्थान के विकास का प्रमुख आधार है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमओयू से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों में तेजी लाते हुए सभी एमओयू को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने कहा कि निवेशकों द्वारा चाही गई लोकेशन पर जमीन उपलब्ध ना होने की स्थिति में उन्हें आस-पास के क्षेत्र में वैकल्पिक जमीन दिखाई जाए। उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि निवेशकों से लगातार संपर्क में रहते हुए समय-समय पर कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक भी की जाए।