ड्यूटी के बाद सुकून का ठिकाना: अहमदाबाद में गुजरात पुलिस कर्मियों के लिए बना ‘ख़ाकी भवन’

Jan 13, 2026

गुजरात में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अहमदाबाद में ‘ख़ाकी भवन’ नामक एक आधुनिक आवासीय सुविधा तैयार की गई है। लगभग 8.5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षित, सम्मानजनक और आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना है। ख़ाकी भवन में रहने और भोजन की सुविधा एक ही स्थान पर दी गई है, ताकि ड्यूटी के बाद उन्हें बेहतर आराम मिल सके। इसे पुरुष और महिला दोनों पुलिसकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जहाँ कांस्टेबल से लेकर डीएसपी स्तर तक के अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था है। भविष्य में जिम और इंडोर गेम्स जैसी सुविधाएँ भी जोड़ी जाएँगी। जल्द शुरू होने वाला यह भवन पुलिस बल के मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होगा।