गुजरात: Earn with Learn मॉडल के साथ आत्मनिर्भरता की राह पर बेटियां
Jan 22, 2026
गुजरात के अमरेली ज़िले के सावरकुंडला में स्थित यह गर्ल्स हॉस्टल शिक्षा के साथ आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रहा है। यहां ‘Earn with Learn’ मॉडल के तहत 130 छात्राएं हर सप्ताहांत सूप, खजूर-दूध और अन्य पौष्टिक खाद्य सामग्री तैयार करती हैं। छात्राएं स्वयं स्टॉल लगाकर इन्हें मात्र 20 रुपये में बेचती हैं, ताकि लोगों को सस्ता और स्वस्थ भोजन मिले और उन्हें कमाई का व्यावहारिक अनुभव हो। यह पहल ‘नो प्रॉफिट, नो लॉस’ के सिद्धांत पर आधारित है। इससे छात्राओं को व्यवसायिक समझ, आत्मविश्वास और जीवन के वास्तविक पाठ मिलते हैं, जो उन्हें भविष्य के लिए सक्षम और आत्मनिर्भर बनाते हैं।