गुजरात का गांव बना राष्ट्रीय मॉडल, समुदाय की पहल से ग्रे-वॉटर क्रांति
Nov 19, 2025
गुजरात के गांव आज अपने दम पर जल संरक्षण और स्वच्छता के नए मॉडल तैयार कर रहे हैं। बनासकांठा का वेदांचा गांव इसी काम की वजह से पूरे देश में पहचान बना चुका है। यहां गांव वालों ने मिलकर ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो घरों से निकलने वाले गंदे जल को रोज साफ करता है और दोबारा इस्तेमाल में लाता है। इसी बेहतरीन पहल की वजह से वेदांचा को CIPS Innovation Award 2024–25 से सम्मानित किया गया है।