गुजरात: जब सीएम बने सहारा, दिव्यांग खिलाड़ी गगदास परमार को मिली नई रफ्तार
Jan 04, 2026
गुजरात: बनासकांठा ज़िले के वाव-थराद क्षेत्र के जेतडा गांव के पैरा-एथलीट गगदास परमार को गुजरात सरकार से अहम सहयोग मिला है। 2017 में करंट हादसे में दोनों पैर गंवाने वाले गगदास को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश पर CSR के तहत 14 लाख रुपये की सहायता दी गई। इस राशि से उन्हें अत्याधुनिक हाई-स्पीड प्रोस्थेटिक पैर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रोस्थेटिक पैर मिलने के बाद गगदास ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर आभार जताया। फिलहाल वे नियमित प्रशिक्षण के साथ 100 और 200 मीटर दौड़ स्पर्धाओं की तैयारी कर रहे हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रख रहे हैं।