भारत की विकास यात्रा में मील का पत्थर है राजस्थान रिफाइनरीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Aug 25, 2025
बालोतरा (राजस्थान) , 25 अगस्त 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बालोतरा जिले के पचपदरा स्थित एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने आरएमसीआर में परियोजना की समीक्षा बैठक भी आयोजित की। बैठक में एचपीसीएल अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से रिफाइनरी की वर्तमान स्थिति] ओवरव्यू] उत्पाद व निकासी योजना एवं सभी महत्वपूर्ण रिफाइनरी इकाइयों की उपयोगिता एवं सम्पूर्ण उत्पादकता से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एचपीसीएल अधिकारियों को प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन एवं बैटरी स्टोरेज के लिए नवीन संभावनाएं तलाशने और सांभरा में रिफाइनरी द्वारा संचालित होने वाले अस्पताल को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है] और राजस्थान रिफाइनरी भारत की विकास यात्रा में मील का पत्थर है।