बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनज़र अधिकारी करें त्वरित कार्यवाहीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jul 21, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 21 जुलाई जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनज़र उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है] और बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनज़र अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। नदियों] तालाबों और जलाशयों के जल स्तर संबधी अपडेट लेते हुए अधिकारियों द्वारा निचले और बाढ़ संभावित इलाकों में सतत निगरानी रखी जाए। एसडीआरएफ] सिविल डिफेंस और होमगार्ड्स के दल पर्याप्त संसाधनों के साथ अलर्ट रहें। उन्होंने प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित करते हुए हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित आमजन और पशुधन को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो और जरूरी सेवाओं को सुचारू रखा जाए। जलभराव वाले क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को पेयजल व खाद्य सामग्री सहित जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।