रबी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हर हाल में की जाए सुनिश्चितः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Sep 22, 2025

जयपुर] राजस्थान 22 सितंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान राज्य की अर्थव्यवस्था के आधार हैं] और रबी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली उत्पादन इकाइयों के रख-रखाव का कार्य समय से पूरा कर लिया जाए] ताकि रबी सीजन में किसी भी स्थिति में उत्पादन इकाइयों को शट-डाउन ना करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीक डिमांड के दौरान यदि आवश्यकता हो तो अतिरिक्त बिजली खरीदकर उपलब्ध कराई जाए] ताकि रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि उत्पादित विद्युत के स्टोरेज के लिए बैटरी स्टोरेज क्षमता में भी वृद्धि की जाए] जिससे आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यों में गति लाने के निर्देश भी दिए।