अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात सरकार ने महिला विधायकों को दिए अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये

May 01, 2025

अहमदाबाद (गुजरात), May 01, (ANI): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की 14 महिला विधायकों को 2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विकास राशि दी। इसका उद्देश्य उनके क्षेत्रों में विकास कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देना है। असरवा की विधायक दर्शना बेन वाघेला ने बताया कि इस राशि से कई योजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की गई हैं, जिससे जनता संतुष्ट है। राजकोट की विधायक डॉ. हर्षिता शाह ने कहा कि अब उनकी सेवा की पहुंच और व्यापक हुई है। यह पहल समावेशी शासन का उदाहरण है, जिससे महिलाएं अपने क्षेत्रों में सशक्त बदलाव ला रही हैं और विकास को नया आयाम दे रही हैं।