सामुदायिक पहल ‘जल मंदिर अभियान’ ने गुजरात के कच्छ में जगाई उम्मीद
Sep 01, 2025
गुजरात के कच्छ में पानी की कमी दूर करने के लिए 2012 में ‘जल मंदिर अभियान’ की शुरुआत हुई। कच्छ फॉडर फ्रूट एंड फॉरेस्ट डेवलपमेंट ट्रस्ट की पहल से अब तक 390 तालाब बन चुके हैं। इस मुहिम में गाँवों के लोग, सामाजिक संगठन और स्कूलों के बच्चे तक शामिल हैं। सूरजपर गाँव में बुजुर्ग नारायणभाई केरई और मंजीभाई पिंडोरिया के प्रयास से बना सामुदायिक तालाब ग्रामीणों और मवेशियों के लिए जीवनदायी साबित हुआ और भूजल स्तर भी सुधरा। वहीं, भुज के शिशुकुल इंटरनेशनल स्कूल में तालाब निर्माण ने बच्चों में संरक्षण की गहरी समझ जगाई। इस तरह किसान से लेकर छात्र तक दिखा रहे हैं कि सामूहिक प्रयासों से जलवायु चुनौतियों पर जीत संभव है।