G20 Day One Highlights: जी20 समिट का पहला दिन रहा सफल, देखें झलकियां

Sep 10, 2023

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का पहला दिन सफल रहा. जी20 का कुनबा अब बढ़ गया है, अफ्रीकी संघ (African Union) स्थायी सदस्य बन चुका है. बैठक में 20 से ज्यादा देशों के बीच 73 मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस दौरान 'ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस' (Global Biofuel Alliance) को भी लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य टिकाऊ बायोफ्यूल का इस्तेमाल बढ़ाना है. वहीं, भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर भी लॉन्च हुआ. जी20 समिट के पहले दिन 'इंडिया' की जगह 'भारत' शब्द ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसके बाद आखिर में 'डिनर डिप्लोमैसी' से समिट के पहले दिन का समापन हुआ.