मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत राजस्थान में पशुपालकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई अनुदान राशि
May 28, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 28 मई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में राज्य के दुग्ध उत्पादकों को 88.43 करोड़ रूपये की अनुदान राशि का भुगतान किया गया है। जयपुर में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध संबंल योजना के तहत प्रदेश के करीब साढे चार लाख पशुपालकों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से यह राशि ट्रांसफर की गई है। राज्य सरकार की ओर से सहकारी समितियों से जुड़ी डेयरियों पर दूध देने वाले पशुपालको को 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान किया जाता है। सरकार राजस्थान के प्रत्येक पशुपालकों को आर्थिक संबल प्रदान करने के साथ साथ पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी जिसमें से 500 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है।