विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय से किया जाए पूराः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

May 15, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 14 मई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान ऊर्जा विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पीएचईडी, स्वायत्त शासन, जल संसाधन एवं नगरीय विकास विभाग से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा प्रत्येक विकास कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए और आधारभूत ढांचे से संबंधित प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में तेजी लायी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करें और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्हें समय से पूरा किया जाए। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि आमजन का कल्याण सरकार की प्राथमिकता है और प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए राज्य सरकार समृद्ध और विकसित राजस्थान की दिशा में तेजी से बढ़ रही है।