गुजरात का ऊर्जा संवर्धन: डिजिटल प्लेटफॉर्म से गुजरात की बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत
Dec 29, 2025
गुजरात में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है… शहरों में भी और गांवों में भी। इसी बढ़ती ज़रूरत को बेहतर ढंग से संभालने के लिए गुजरात सरकार ने ऊर्जा संवर्धन नाम से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया है। ऊर्जा संवर्धन एक ऐसा ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म है, जो रोज़ और समय-समय पर बिजली खपत से जुड़ा डेटा इकट्ठा करता है। इसी डेटा के आधार पर पूरे राज्य की बिजली आपूर्ति को और बेहतर तरीके से समझा और नियंत्रित किया जा सकता है। इस पोर्टल के ज़रिये सब्स्टेशन, नए सब्स्टेशन की ज़रूरत और फीडर बाइफरकेशन से जुड़ी जानकारियाँ एक ही जगह उपलब्ध होती हैं। इससे अधिकारियों को बिजली नेटवर्क की स्थिति एक नज़र में समझने में मदद मिलती है। डेटा आधारित निगरानी से यह पहले ही पता चल जाता है कि किस इलाके में बिजली नेटवर्क पर दबाव बढ़ रहा है, और कहां आगे चलकर अतिरिक्त व्यवस्था की ज़रूरत पड़ सकती है। अगर कोई सब्स्टेशन अपनी क्षमता की सीमा के करीब पहुँचता है या तय स्तर पर काम कर रहा होता है, तो सिस्टम संकेत देता है। इससे समय रहते भविष्य की योजना बनाने में मदद मिलती है। ऊर्जा संवर्धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिये गुजरात सरकार बिजली व्यवस्था को और मजबूत, स्मार्ट और भविष्य के लिए तैयार बना रही है।