अस्पतालों में दवा एवं जांचों की हो प्रभावी मॉनिटरिंगः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Dec 29, 2025

जयपुर, राजस्थान 29 दिसंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, और अस्पतालों में दवा और जांचों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो। उन्होंने विभाग की योजनाओं में अनियमितता और दुरूपयोग के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राजकीय विद्यालयों में चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविरों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संभाग वार इन शिविरों का आयोजन किया जाए और जरूरतमंद स्कूली छात्र छात्राओं को चश्मे उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही, उन्होंने 108 एंबुलेंस, 104 जननी एक्सप्रेस और ममता एक्सप्रेस सेवाओं के सुगम्य संचालन के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।