सुझलाम सुफलाम जल अभियान: जल संरक्षण में गुजरात सरकार का अभिनव मॉडल

Jul 29, 2025

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की दूरदर्शी सोच में शुरू हुआ ‘सुझलाम सुफलाम जल अभियान 2.0’ गुजरात में जल संरक्षण का जनसहभागिता आधारित आदर्श मॉडल बन गया है। 2018 से अब तक 1.22 लाख से अधिक कार्य पूरे हुए हैं, जिससे 1,39,949 क्यूबिक फीट जल भंडारण क्षमता बढ़ी और 207 लाख मानवदिवसों का रोज़गार सृजित हुआ। मेहसाणा के कड़ा और गोठवा जैसे गांवों में नालों की सफाई व भूजल स्तर में वृद्धि से खेती और ग्रामीण जीवन में सुधार आया है। राज्यभर में जल निकासी व्यवस्था बेहतर होने से जलभराव कम हुआ है। यह अभियान बंजर ज़मीनों को उपजाऊ बना रहा है और शहरी-ग्रामीण विकास के साथ सतत विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बन चुका है।