आमजन की समस्या का समाधान हो अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकताः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Jul 29, 2025

जयपुर (राजस्थान) , 29 जुलाई 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं] दिव्यांग] बुजुर्गों सहित राज्य के अलग अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन की विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका समाधान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई सरकार की जवाबदेही का आधार बन रही है] और आमजन की समस्या का समाधान अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों को जल्द से जल्द राहत दी जाए। साथ ही] उनके मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए परिवादियों को इसके बारे में सूचित भी किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।