गूजरात: मेहसाणा अस्पताल में गणतंत्र दिवस पर नि:शुल्क सर्जरी, देशभक्ति के साथ स्वास्थ्य सेवा
Jan 26, 2026
मेहसाणा (गुजरात): 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर गुजरात के मेहसाणा जनरल अस्पताल में देशसेवा का एक और रूप देखने को मिला। 26 जनवरी 2026 को मेहसाणा जनरल अस्पताल में एक विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया गया, जिसके तहत 268 मरीजों की नि:शुल्क छोटी सर्जरी की गई। इस पूरे अभियान का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. गोपी पटेल ने किया। नि:शुल्क सर्जरी में कान की लोब की मरम्मत, खिंचे हुए कान के छेदों का सुधार, सेबेशियस सिस्ट, लिपोमा, मस्से, कॉर्न और मोतियाबिंद जैसी प्रक्रियाएँ शामिल रहीं। एक ही दिन में इतने बड़े स्तर पर सर्जरी को अंजाम देने के लिए अस्पताल में व्यापक तैयारियाँ की गई थीं। 10 से अधिक अनुभवी सर्जनों की टीम और करीब 100 मेडिकल, पैरामेडिकल और क्लास-4 कर्मचारियों ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया.