ट्वीट बना हथियार: GP-SMASH ने गुजरात में पुलिसिंग को किया सशक्त

Jan 08, 2026

गुजरात पुलिस की GP-SMASH पहल नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग का एक प्रभावी उदाहरण बनकर उभरी है। 1 मार्च 2025 को शुरू हुई यह पहल सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित और व्यवस्थित कार्रवाई सुनिश्चित करती है। साइबर अपराध, ट्रैफिक समस्याएं, गुमशुदा व्यक्ति और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में इस प्लेटफॉर्म ने तेजी से समाधान दिया है। बीते दस महीनों में 1,163 से अधिक शिकायतों का सफल निस्तारण किया गया है। एक ट्वीट से ट्रेकर्स का रेस्क्यू हो या विदेशी नागरिक की खोई रकम वापस दिलाना—GP-SMASH ने समय पर मदद पहुंचाई है। गुजरात सरकार की डिजिटल-फर्स्ट सोच से प्रेरित यह पहल पुलिस और जनता के बीच भरोसा बढ़ाते हुए शासन को आम लोगों के और करीब ला रही है।