Gujarat: Ahmedabad Police ने स्थापित किया Artificial Intelligence से लैस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
Oct 02, 2024
गुजरात में लोगों की सुरक्षा को और भी पुख्ता बनाने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने स्थापित किया है सबसे हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जहाँ अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये ऑफिस न केवल लोगों की सुरक्षा को बढ़ाएगा , बल्कि पुलिस की क्षमता को भी कई गुना बढ़ा देगा। इस नए सेंटर की खास बात यह है कि इसमें हर पुलिस अधिकारी के पास एक साथ तीन मॉनिटर होंगे। इससे एक ही अधिकारी तीन अलग-अलग लोकेशनों की निगरानी कर सकता है, जिससे पुलिस कार्रवाई पहले से और भी ज्यादा प्रभावी होगी। वहीं सबसे दिलचस्प बात ये है कि अहमदाबाद पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल करेगी। इस नई तकनीक से पुलिस सोशल मीडिया को मॉनिटर करके आरोपियों को जल्द पकड़ सकेगी। ये पूरे गुजरात में पहली बार हो रहा है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए AI का इस्तेमाल किया जायेगा।