गणेश उत्सव में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, सूरत के पंडालों ने रचा एकता का नया अध्याय
Sep 03, 2025
सूरत में इस बार गणेश उत्सव देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम बन गया है। कतारगाम पुलिस स्टेशन ने अपने परिसर में गणेश पंडाल लगाकर अनूठी पहल की है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने न केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई बल्कि नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सामुदायिक भावना और सांस्कृतिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया। वहीं, भटार क्षेत्र में शिवकृपा सार्वजनिक बाल गणेश मंडल द्वारा स्वर्ण महल गणेश पंडाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी। प्रभावशाली वीडियो और जीवंत झांकियों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य वीरता को जीवंत किया। इन पंडालों ने परंपरा को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ते हुए गणेश उत्सव को राष्ट्र की आत्मा का उत्सव बना दिया।