गुजरात: i-Pragati ने बदल दी पुलिस से जुड़ी जानकारी पाने की प्रक्रिया
Nov 28, 2025
गांधीनगर (गुजरात): तेज़ी से बदलते दौर में लोग पुलिस सेवा से भी तेज़, आसान और पारदर्शी कामकाज की उम्मीद करते हैं। इसी ज़रूरत को समझते हुए गुजरात सरकार ने लॉन्च किया है आई-प्रगति। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा मई 2025 में शुरू किए गए इस सिस्टम से शिकायतकर्ताओं को अब बार-बार थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब FIR दर्ज होने से लेकर हर अगली कार्रवाई तक… हर अपडेट सीधे नागरिक के मोबाइल पर भेजी जाती है। इससे पुलिसिंग और भी पारदर्शी और नागरिक-हितैषी बन रही है।