IAF ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में Kalaikunda base की रक्षा करने वाले Lt Alfred Cooke का किया सम्मान

Oct 05, 2023

1965 के भारत-पाकिस्तान(India-Pakistan) युद्ध की याद में पश्चिम बंगाल(West Bengal) के मेदिनीपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युध्द के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए लेफ्टिनेंट अल्फ्रेड टायरोन कुक (Lieutenant Alfred Tyrone Cooke) को सम्मानित किया गया। युद्ध के दौरान कलाईकुंडा बेस(Kalaikunda Base) की जिस वीरता के साथ रक्षा की गयी थी उसको दर्शाने के लिये बाकायदा हवाई युध्द परिदश्यों का प्रदर्शन किया गया।