‘फौजी बनकर… पापा का बदला लूंगी…’ Jhunjhunu के Shahid Surinder Moga की बेटी का भावुक वीडियो

May 12, 2025

झुंझुनू (राजस्थान), 12 मई 2025: पत्नी के चेहरे पर शून्य भाव, नन्ही मासूम के शब्द, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ शहीद सुरेंद्र मोगा (Shahid Surinder Moga) के बलिदान को सलाम करते हैं. आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में शहीद हुए सुरेंद्र मोगा का परिवार स्तब्ध है, लेकिन देश के लिए शहीद सुरेंद्र मोगा के समर्पण पर गर्व भी है. सुरेंद्र मोगा पंचतत्वों में विलीन हो चुके हैं, लेकिन जिंदा है उनका जज़्बा, उनका शौर्य, उनका बलिदान...जिसे अपने पराक्रम से देश को समर्पित करने वाली हैं उनकी बेटी वर्तिका!