अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden पहुंचे Rajghat, Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि

Sep 10, 2023

G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दूसरे दिन आज तमाम राष्ट्राध्यक्ष राजघाट (Rajghat) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इसी क्रम में जो बाइडेन (Joe Biden) भी राजघाट पहुंचे, जहां पीएम मोदी(PM Modi) ने उनका स्वागत किया। दिल्ली में G20 समिट की शुरुआत 9 सितंबर 2023 को हो चुकी है। आज G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। बता दें कि कि इस बार G20 में अफ्रीकन यूनियन(African Union) को भी शामिल किया गया है और भारत G20 की अगली प्रेसिडेंसी ब्राजील को सौंपेगा।