JSFM का लंदन में पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, Sain G.M. SYED को दी गई श्रद्धांजलि

Jan 19, 2026

लंदन, 19 जनवरी 2025, एएनआई 2026 :- लंदन में जिये सिंध फ्रीडम मूवमेंट (JSFM) की ओर से आयोजित पहले जी.एम. सैयद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में वक्ताओं ने जी.एम. सैयद को दबे-कुचले राष्ट्रों की एकता का प्रतीक बताते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। सम्मेलन में सिंधी, बलूच, पश्तून और कश्मीरी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सिंधुदेश के राष्ट्रगान और जी.एम. सैयद की 122वीं जयंती पर केक काटने के साथ हुई। JSFM अध्यक्ष सोहेल अब्रो ने उत्पीड़ित राष्ट्रों के बीच एक साझा मंच बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से समर्थन मिला। सम्मेलन में शामिल वक्ताओं ने बताया कि पाकिस्तान में सिंध, बलूचिस्तान, पख्तूनख्वा, कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन, अपहरण और पाकिस्तानी फौज के द्वारा किये जा रहे ऑपरेशन पर चिंता जताई। विभिन्न आंदोलनों के नेताओं ने आत्मनिर्णय के अधिकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका पर जोर दिया। सम्मेलन के आखिर में कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। सम्मेलन के अंत में पारित प्रस्तावों में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप, सैन्य कार्रवाइयों की समाप्ति, लापता लोगों की रिहाई और संबंधित क्षेत्रों के संसाधनों पर स्थानीय लोगों के अधिकार को मान्यता देने की मांग की गई।