गुजरात: Khelo India में गोल्ड, DLSS से निखरी शूटर ध्रुवी पांचाल
Dec 30, 2025
गुजरात के तापी ज़िले के व्यारा की साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली ध्रुवी पंचाल आज देश की उभरती शूटिंग खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपनों के साथ उन्होंने गुजरात सरकार के डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पोर्ट्स स्कूल से अपने खेल सफर की शुरुआत की, जहां उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और अनुशासित अभ्यास का अवसर मिला। मेहनत और लगन के दम पर ध्रुवी ने कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीते। वर्ष 2025 के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर गुजरात का नाम रोशन किया। ध्रुवी आज छोटे शहरों की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं और उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।