Lucknow में तेज वर्षा के साथ बिजली की गरज, 60 Lakh के हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली
Sep 11, 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज वर्षा (Rain) के साथ बिजली की गरज देखने को मिल रही है...बीती रात राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध अंबेडकर पार्क में 60 लाख की कीमत से बने एक हाथी पर आकाशीय बिजली (Lightening) गिर गई...जिसमें हाथी क्षतिग्रस्त हो गया...घटना के बारे में अम्बेडकर पार्क के गार्ड ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी ।