Madhya Pradesh बन रहा Investors की पहली पसंद, Spain से मिला भारी निवेश
Jul 28, 2025
स्पेन, 28 जुलाई, ANI: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 जुलाई से 19 जुलाई तक स्पेन में रहे, जहां उन्होंने उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात कर भारी निवेश की संभावनाएं तलाशीं और कई अहम समझौते भी किए। स्पेन के मैड्रिड और बार्सिलोना में आयोजित “Invest in MP Business Forum” के माध्यम से यूरोप की कई बड़ी कंपनियों के साथ निवेश और रणनीतिक संवाद हुआ। वहीं Submer Technologies ने AI-रेडी डेटा सेंटर के लिए ₹4,318 करोड़ के निवेश पर सहमति दी। वहीं, Roca Group ने नौकरियों के सृजन के साथ ₹50 करोड़ के निवेश की पुष्टि की। सीएम मोहन यादव ने बार्सिलोना में स्थित यूरोप के सबसे आधुनिक फ्रूट और वेजिटेबल मार्केट Mercabarna का भी दौरा किया। यहां मध्यप्रदेश में मेगा फूड पार्क, एग्री-एक्सपोर्ट जोन और लॉजिस्टिक हब के विकास पर भी चर्चा हुई, जिससे किसानों को वैश्विक बाजार से जुड़ने का मौका मिलेगा। दुबई और स्पेन की इस यात्रा से कुल ₹11,119 करोड़ रुपए का भारी निवेश मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ , जो इस बात का परिणाम है कि अब दुनिया मध्यप्रदेश को एक भरोसेमंद और निवेश-मित्र राज्य के रूप में देख रही है। मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश ने वैश्विक मंच पर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि मध्यप्रदेश अब निवेश-मित्र राज्य है। आज जब भारत वैश्विक स्तर पर एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, तब मध्यप्रदेश उसकी विकास यात्रा का सशक्त भागीदार बनने को पूरी तरह तैयार है।