जेल में बंद Mafia Rakesh Yadav के घर पर चला बाबा का Bulldozer

Jun 20, 2023

जोन के टॉप टेन अपराधियों में शामिल माफिया राकेश यादव (Rakesh Yadav) के घर बाबा का बुलडोजर (Bulldozer) चल रहा है। माफिया राकेश यादव प्रदेश के शासन द्वारा चिन्हित 61 अपराधियों के लिस्ट में भी चिन्हित है। राकेश यादव ने 630 वर्ग मीटर अवैध निर्माण किया था जिसकी कीमत लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपये है। जीडीए व पुलिस बल के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का जा रही है।