Manipur: Governor Anusuiya Uikey पहुंचीं Churachandpur, लोगों ने की ये मांग

Jul 29, 2023

मणिपुर (Manipur) से लगातार हिंसा के मामले सामने आए. ऐसे में जमीनी हालातों को जानने के लिए विपक्षी दलों का 21 सांसदों का डेलिगेशन 29-30 जुलाई को मणिपुर के 2 दिन के दौरे पर जा रहा है. ये डेलिगेशन मणिपुर की जमीनी समस्याओं को जानेगा और इसके समाधान के लिए सरकार और संसद से सिफारिश करेगा. इस बीच मणिपुर की गवर्नर अनुसुइया उइके (Anusuiya Uikey) रविवार को चुराचांदपुर (Churachandpur) के रिलीफ कैंप्स में पहुंचीं और लोगों से बातचीत की. अनुसुइया ने इस दौरान बताया कि बातचीत में लोगों ने अपनी समस्याएं बताते हुए क्या मांग की.