Mauritius PM Pravind Kumar Jugnauth पहुंचे Varanasi, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

Sep 11, 2023

दिल्ली (Delhi) स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन हुआ. जिसमें शामिल होने के लिए मॉरिशस के पीएम प्रवींद कुमार जुगनाथ (Mauritius PM Pravind Kumar Jugnauth) भारत आए हुए हैं. इस बीच आज वे भोले की नगरी काशी पहुंचे हैं. आपको बता दें कि वे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं. मॉरिशस के पीएम के सम्मान में और उनके स्वागत के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.